जमशेदपुर में स्कूल आने-जाने के दौरान एक नाबालिक लड़की की एक लड़के से दोस्ती हो गई. इस दौरान लड़के ने अपना नाम समीर बताया था. इसके कुछ दिनों बाद लड़की को उससे प्यार हो गया. इसी बीच लड़की को पता चला कि लड़के का नाम समीर नहीं बल्कि साबिर है. इस पर वो दूरी बनाने लगी.
झारखंड के जमशेदपुर में कथित तौर पर लव जेहाद का मामला सामने आया है. एक लड़की का आरोप है कि धार्मिक पहचान छिपाकर एक लड़के ने उससे प्यार किया. इसके बाद धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है.
मामला कदमा थाना का है. यहां एक नाबालिक लड़की की स्कूल आने-जाने के दौरान एक लड़के से दोस्ती हो गई. उसने अपना नाम समीर बताया था. इसके कुछ दिनों बाद लड़की को उससे प्यार हो गया.
पता चला कि लड़के का नाम समीर नहीं साबिर
इसी बीच लड़की को पता चला कि लड़के का नाम समीर नहीं बल्कि साबिर है. इस पर वो दूरी बनाने लगी. आरोप ये भी है कि सच्चाई सामने आने पर लड़के ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. लड़की इसके लिए तैयार न हुई तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
इस पर डरी सहमी लड़की ने पूरी बात अपने परिवार को बताई. इसके बाद परिवार वाले VHP और BJP कार्यकर्ताओं के साथ कदमा थाने पहुंचे और साबिर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की.
Comments
Post a Comment