गुजरात: में एक बेहद ही गमगीन करने वाली घटना सामने आई है। दुल्हन की शादी के रीति रिवाजों के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।
गुजरात के भावनगर जिले के सुभाषनगर इलाके में एक दुल्हन की विवाह स्थल पर शादी की रस्मों दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भावनगर में भगवानेश्वर महादेव मंदिर के सामने हुई। भावनगर के राणा भाई बुटावई अलगोटार के बेटे विशाल की शादी जिना भाई राठौर की बेटी हेतल से तय हुई थी। सब लोग खुशी खुशी तैयारियों में जुटे थे।
छत पर बेहोश होकर गिरी हेतल
विवाह समारोह पर जब शादी की रस्में चल रही थीं। तभी हेतल को चक्कर जैसे महसूस हुए। वह छत पर खुली हवा में सांस लेने चली गई। वहीं पर हेतल बेहोश होकर गिर पड़ी। अचानक हेतल के बेहोश होने पर घर में कोहराम मच गया। घर के लोग लड़की को अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हेतल को हार्टअटैक आया था जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
परिवार ने दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे का करायी शादी
जिस घर में थोड़ी देर पहले शादी के गीतों की धूम थी, वहां बेटी की मौत पर मातम पसर गया। अचानक दुल्हन की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया। दुल्हन की मौत के बाद, परिवार ने उसकी बहन की शादी दूल्हे से करने का फैसला किया।
शादी के बाद किया गया हेतल का अंतिम संस्कार
उन्होंने कहा कि भले ही परिवार अपनी बेटी की मौत से सदमे में था । समाज के सदस्यों ने उन्हें एक उदाहरण स्थापित करने और दूल्हे और उसके परिवार को खाली हाथ नहीं भेजने के लिए मनाया। शादी की रस्में पूरी होने तक हेतल के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। बाद में उसका अंतिम संस्कार किया गया। एक ऐसी ही घटना यूपी के कानपुर देहात के बिरहुन में सामने आई है। द्वारचार के दौरान डांस कर रहे दूल्हे की छोटे भाई की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।
Comments
Post a Comment