पलामू जिले के पांकी बाजार : में महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. बीच-बचाव करने गए कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात हैं. तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थाना की पुलिस पांकी पहुंची. जिले के एसपी समेत वरीय अधिकारी पांकी रवाना हो गए हैं.
महाशिवरात्रि पर पलामू में महाबवाल, हिंसा के बाद लागू की गई धारा 144, कई थानों की पुलिस तैनात
झारखंड के पलामू जिले में 2 पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद, महाशिवरात्रि में तोरण द्वार बनाने को लेकर शुरू हुआ था। विवाद की शुरुआत मंगलवार को हुई थी लेकिन बुधवार को इसने हिंसक रूख अख्तियार कर लिया। आरोप है कि महाशिवरात्रि को लेकर बनाए गए तोरण द्वार को कथित तौर पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने उखाड़कर कबाड़ में फेंक दिया। यही विवाद की मुख्य वजह बना।
आईजी ने कहा- स्थिति कंट्रोल में है
पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने बताया कि तोरण द्वार में हुई तोड़-फोड़ के बाद शुरू हुई, जो बाद में झड़प में तब्दील हो गया, फिर लाठी और पत्थरबाजी की गई. उन्होंने बताया कि तोरण द्वार शिवरात्रि पूजा को ध्यान में रखते हुए एक समुदाय विशेष के श्रद्धालुओं द्वारा लगाया गया था.
दोनों तरफ से कुछ लोगों को लिया हिरासत में
पत्थरबाजी, तोड़फोड़, आगजनी के घटना के सिलसिले में दोनों समुदायों के कुछ एक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमे से कुछ घटना में शामिल है. जबकि कुछ को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. पुलिस फिलहाल यह नहीं बताई है कि किस धारा के अंतर्गत इन्हें पकड़ा गया और इनपर क्या कार्रवाई होगी.
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
स्थिति पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रखी हुई है. भड़काऊ पोस्ट करने से बचने को सलाह दी गई है.. गलत जानकारी साझा करने से भी मना किया गया है. इसके लिए पुलिस आईटी सेल के पदाधिकारी व जवान लगातार सोसल मीडिया पर नजर रख रहे है..
Comments
Post a Comment