Skip to main content

पलामू जिले में महाशिवरात्रि को लेकर विवाद, 144 लागू । पुलिस ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दे

पलामू जिले के पांकी बाजार : में महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. बीच-बचाव करने गए कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. 

हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात हैं. तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थाना की पुलिस पांकी पहुंची. जिले के एसपी समेत वरीय अधिकारी पांकी रवाना हो गए हैं.

महाशिवरात्रि पर पलामू में महाबवाल, हिंसा के बाद लागू की गई धारा 144, कई थानों की पुलिस तैनात

झारखंड के पलामू जिले में 2 पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद, महाशिवरात्रि में तोरण द्वार बनाने को लेकर शुरू हुआ था। विवाद की शुरुआत मंगलवार को हुई थी लेकिन बुधवार को इसने हिंसक रूख अख्तियार कर लिया। आरोप है कि महाशिवरात्रि को लेकर बनाए गए तोरण द्वार को कथित तौर पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने उखाड़कर कबाड़ में फेंक दिया। यही विवाद की मुख्य वजह बना।
आईजी ने कहा- स्थिति कंट्रोल में है

पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने बताया कि तोरण द्वार में हुई तोड़-फोड़ के बाद शुरू हुई, जो बाद में झड़प में तब्दील हो गया, फिर लाठी और पत्थरबाजी की गई. उन्होंने बताया कि तोरण द्वार शिवरात्रि पूजा को ध्यान में रखते हुए एक समुदाय विशेष के श्रद्धालुओं द्वारा लगाया गया था.
दोनों तरफ से कुछ लोगों को लिया हिरासत में

पत्थरबाजी, तोड़फोड़, आगजनी के घटना के सिलसिले में दोनों समुदायों के कुछ एक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इनमे से कुछ घटना में शामिल है. जबकि कुछ को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. पुलिस फिलहाल यह नहीं बताई है कि किस धारा के अंतर्गत इन्हें पकड़ा गया और इनपर क्या कार्रवाई होगी.

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर

स्थिति पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रखी हुई है. भड़काऊ पोस्ट करने से बचने को सलाह दी गई है.. गलत जानकारी साझा करने से भी मना किया गया है. इसके लिए पुलिस आईटी सेल के पदाधिकारी व जवान लगातार सोसल मीडिया पर नजर रख रहे है..

Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...