Skip to main content

झरिया में बवाल ,चली गोलियां , फटे बम ,एक की मौत

झरिया के कतरास मोड़ स्थित सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में गुरुवार सुबह नौ बजे रघुकुल और सिंह मैशन समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष में निरंजन तांती (32) नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये. मृतक सिंह मेंशन का समर्थक बताया जाता है. शाम में सिंह मेंशन समर्थकों ने निरंजन के शव के साथ कतरास मोड़ के पास रोड जाम कर दिया. वे हमलावरों क

 गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बताते चलें कि रघुकुल के लोग जहां कांग्रेस की राजनीति करते हैं, वहीं सिंह मेंशन वाले भाजपा की. खूनी संघर्ष के दौरान गोली व बम के धमाके से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा. दोनों पक्ष तलवार, लाठी लेकर आमने- सामने थे. उनके बीच जमकर पथराव भी हुआ. घटना में गंभीर रूप से घायल निरंजन तांती की मौत धनबाद के शाहिद निर्मल महतो हस्पताल से

दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाने के  क्रम में हो गयी. 
अन्य घायलों का इलाज धनबाद व झरिया के अलग- अलग अस्पतालों में चल रहा है. सूचना मिलने पर झरिया थानेदार पीके झा के नेतृत्व में पुलिस बल गुलगुलिया बस्ती पहुंचा. छानबीन में वहां से पांच जिंदा बम, एक खोखा,

तलवार व भारी मात्रा में लाठी डंडा आदि बरामद किया. पथराव के दौरान मुहल्ले में खड़े दो दुपहिया वाहन स्कूटी जेएच 10एवी 8334 व एक वेस्पा स्कूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया

कैसे भड़का मामला: कतरास मोड़ सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती

के दर्जनों रघुकुल समर्थक तीन दिन पूर्व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद रघुकुल समर्थक रामबाबू प्रसाद धिक्कार एवं भाजपा में शामिल कुछ युवकों में तनाव शुरू हो गया था. बुधवार की रात दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई थी.

साथ ही एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी. गुरुवार सुबह सार्वजनिक नल पर रामबाबू धिक्कार की बहन रेखा देवी व बस्ती की कुछ महिलाओं में तू-तू, मैं-मैं हो गयी. इसकी सूचना पर रामबाबू प्रसाद धिक्कार के समर्थक जमा हो गये. रामबाबू के समर्थकों ने दूसरे

पक्ष के (भाजपा) सूरज सोरेन की पिटाई कर दी. सूरज की पिटाई की सूचना पर भाजपा में शामिल हुए लोगों ने घटना की सूचना सिंह नगर निवासी सिंह मेंशन समर्थक भाजपा नेता धनंजय यादव व निरंजन तांती को दी और मारपीट का विरोध करने लगे. देखते ही देखते पूरे मामले ने

राजनीतिक रंग ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर लाठी, तलवार लेकर टूट पड़े. इस दौरान पथराव शुरू होते ही बस्ती में भगदड़ मच गयी. दोनों तरफ से हरवे- हथियार के साथ गोली और बमबाजी की गयी. गुलगुलिया बस्ती मुहल्ले की सड़क खून से लाल हो गयी. कई

लोग खून से लथपथ होकर मुहल्ले की सड़क पर ही गिर गये. उसके बाद झरिया पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल निरंजन को उठाकर धनबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अन्य घायल भी अपने समर्थकों के साथ इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे..

दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

मृतक निरंजन ताती के भाई नीरज तांती ने झरिया थाना में रामबाबू धिक्कार व अन्य के विरुद्ध हत्या करने की लिखित शिकायत की है. वहीं रामबाबू धिक्कार पक्ष से धनंजय यादव व अन्य आठ पर जान से मारने की नीयत से हरवे-हथियार के साथ घर पर हमला करने की शिकायत की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...