Skip to main content

झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मामले, सकते में शासन-प्रशासन; जानें ताजा हाल

झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मामले मिलने से खलबली मची है। शासन-प्रशासन सकते में आ गया है। राजधानी रांची में एकबारगी 4 नर्स, गार्ड, सफाईकर्मी और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नीचे से ऊपर तक बेचैनी बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण के फैलाव का दायरा बड़ा हाेने का खौफ सबको सता रहा है। 

रविवार को एक साथ 16 नए मामले सामने आने के बाद झारखंड में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84 पर पहुंच गया है। आज के ताजा मामलों में रांची के 13, गढ़वा के दो और जामताड़ा के एक कोरोना संक्रमित शामिल हैं।
इधर बोकारो के चार मरीजों ने कोरोना को मात दी, उधर रांची और पलामू में आठ नए मामले मिल गए। पलामू में पहली बार तीन मरीज मिले, तो राजधानी रांची में कांटाटोली तक संक्रमण पहुंच गया। हिंदपीढ़ी में मरीजों की संख्या बढ़कर 43 तक पहुंच गई, यहां छह साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित हो गई। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 84 पर पहुंच गई, जबकि कुल 14 लोगों ने कोरोना के विरुद्ध जंग जीत ली।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...