तमिलनाडु में चल रहे प्रवासी मजदूर के साथ वरवर्ता के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया
सोशल मीडिया में चल रहे हैरान करने वाले वीडियोस को मद्देनजर रखते हुए cm हेमंत सोरेन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए
तत्काल अफसरों को मजदूरों को सकुशल वापस लाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की जांच कर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रवासी मजदूरों का भुगतान कराते हुए उनको सकुशल वापस अपने राज्य लाया जाए.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस ने राज्य पुलिस के वरीय एवं कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने पदाधिकारियों व राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को आज शुक्रवार (3 मार्च 2023) को मौके पर जाने के लिए रवाना कर दिया है.
अन्य खबरें
Co सुलझाए अवैध जमीन जमाबंदी का मामला
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अवैध जमीन जमाबंदी मामले पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। कहा कि जब जमीन की अवैध जमाबंदी हो जाती है तो उसे सीधे तौर पर रद्द नहीं किया जाता है। इस मामले की जांच सीओ स्तर से शुरू होकर डीसी, कमिश्नर के माध्यम से सरकार तक आती हैं। कहा कि हमारी सरकार में 15490 केस का निष्पादन हुआ है। कहा कि जहां तक कैम्प लगाने की बात है विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार कैम्प लगती है।
भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने उठाया था मामला
भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में अवैध जमाबंदी का मामला उठाया। उन्होनें कहा कि राज्य में अवैध जमाबंदी के 1.75 लाख मामले लंबित था।
Comments
Post a Comment