Skip to main content

सीएम एक्शन mode में , तमिलनाडु में फसे मजदूरों को लाने के लिए टीम रवाना

तमिलनाडु में चल रहे प्रवासी मजदूर के साथ वरवर्ता के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया 
सोशल मीडिया में चल रहे  हैरान करने वाले वीडियोस को  मद्देनजर रखते हुए cm हेमंत सोरेन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 
तत्काल अफसरों को मजदूरों को सकुशल वापस लाने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की जांच कर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रवासी मजदूरों का भुगतान कराते हुए उनको सकुशल वापस अपने राज्य लाया जाए.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस ने राज्य पुलिस के वरीय एवं कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने पदाधिकारियों व राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को आज शुक्रवार (3 मार्च 2023) को मौके पर जाने के लिए रवाना कर दिया है.

अन्य खबरें 
Co सुलझाए अवैध जमीन जमाबंदी का मामला

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अवैध जमीन जमाबंदी मामले पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। कहा कि जब जमीन की अवैध जमाबंदी हो जाती है तो उसे सीधे तौर पर रद्द नहीं किया जाता है। इस मामले की जांच सीओ स्तर से शुरू होकर डीसी, कमिश्नर के माध्यम से सरकार तक आती हैं। कहा कि हमारी सरकार में 15490 केस का निष्पादन हुआ है। कहा कि जहां तक कैम्प लगाने की बात है विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार कैम्प लगती है।

भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने उठाया था मामला

भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में अवैध जमाबंदी का मामला उठाया। उन्होनें कहा कि राज्य में अवैध जमाबंदी के 1.75 लाख मामले लंबित था।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...