Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

31 मार्च तक कई राज्य रहेंगे लॉकडाउन जानिए कहा क्या खुले रहेंगे

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आग्रह पर कल देशवासियों ने रविवार को जनता कर्फ्यू  का पालन करके एकजुटता दिखाएं भारत सरकार ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लंबी तैयारी कर लिया। इसके लिए देश के कई राज्यों में कई नियमों में बदलाव किया गया है 31 मार्च तक भारत के कई राज्य तथा कई  प्रमुख संस्थाएं बंद रहेगी यूपी के 15 जिले लॉक डॉउन यूपी में करोना वायरस से लड़ने के लिए पहले चरण में 15 जिलों को लॉकडॉउन किया गया है यूपी परिवहन निगम की बसें न तो यूपी से बाहर जाएंगी और न ही दूसरे राज्यों की बसें प्रदेश में आ पाएंगी। यूपी में फिलहाल यह लॉकडाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा। जागरूकता के लिए हर ग्राम पंचायत, स्कूल, हॉस्पिटल, धार्मिक स्थल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर आदि चस्पा कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्म के लोग पूजा-अर्चना का कार्य घर पर ही करें। लॉकडाउन के पहले चरण में सरकार उन 15 जिलों को चुना गया है जहां कोरोना वायरस के संक्रमित हैं या संक्रमितों को आइसोलेट करने के लिए रखा गया है। इनमें आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाब...

भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस का असर रद्द हुई कई ट्रेनें

भारत में कोरोना वायरस कई राज्यो में फैल चुका है । बिहार दिल्ली हरियाणा केरल पंजाब आदि कई शहरों में कोरोना वायरस फैल चुका है कोरोना वायरस का कहर भारतीय रेलवे पर भी देखा जा सकता है कोरोना वायरस के कारण यात्री घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और इसी कारण रेलवे में लगातार यात्रियों की संख्या घट रही है । कम यात्री होने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया हैं भारतीय रेलवे ने यात्रियों की घटती संख्या और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 80 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी गई है। कैंसिल ट्रेनों में अलग-अलग जोन की ट्रेनें शामिल हैं, जिसनेंम उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें , मध्य रेलवे की 23, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29, पश्चिम रेलवे की 10, दक्षिण पूर्वी रेलवे की 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जो ट्रेनें रद्द हुई है रद्द की गई ट्रेनों में कुछ ट्रेनें निम्नलिखित हैं,  11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस,  11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस,  11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस, 11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस, 11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस, 1120...

भारत में किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मरीज ? और उनके बचाव

करोना वायरस भारत के लगभग सभी राज्यों में फैल चुका है भारत सरकार इसको लेकर हाई अलर्ट पर है और सभी राज्यों में इसके बचाव के कार्य चल रहे हैं आइए जानते हैं हम भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मरीज है  maharastra -38 Kerala- 22 Telgana - 4 Haryana - 14 Uttar pradesh - 13 और delhi and karnatka - 7 Rajasthan - 4 Laddak - 3 Punjab/ aandhrapradesh/ udrakhand / odisha  में एक-एक मरीज पाए गए हैं इससे बचाव और रख रखाव साबुन सेेे हाथ धोए फ्लू या संक्रमित लोगो से बचे छिकते वक़्त नाक और मुंह को ढके जंगली और बीमार पशु से दूर रहे भीड़ वाली जगह पर मस्क पहन कर जाए