Skip to main content

भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस का असर रद्द हुई कई ट्रेनें

भारत में कोरोना वायरस कई राज्यो में फैल चुका है ।
बिहार दिल्ली हरियाणा केरल पंजाब आदि कई शहरों में कोरोना वायरस फैल चुका है कोरोना वायरस का कहर भारतीय रेलवे पर भी देखा जा सकता है
कोरोना वायरस के कारण यात्री घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और इसी कारण रेलवे में लगातार यात्रियों की संख्या घट रही है ।
कम यात्री होने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया हैं
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की घटती संख्या और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 80 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी गई है। कैंसिल ट्रेनों में अलग-अलग जोन की ट्रेनें शामिल हैं, जिसनेंम उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें , मध्य रेलवे की 23, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29, पश्चिम रेलवे की 10, दक्षिण पूर्वी रेलवे की 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

जो ट्रेनें रद्द हुई है

रद्द की गई ट्रेनों में कुछ ट्रेनें निम्नलिखित हैं, 

11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस, 

11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस, 

11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस,

11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस,

11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस,

11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस,22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस ,

11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस ,

11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस ,

11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस,

11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस,

22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस, 

12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस ,

12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस,

12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस,

22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस,

22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस,

11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,

12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस,

12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस,

22221 CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस,

22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है


Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...