ED की छापेमारी 3 करोड़ जब्त,
रांची : शुक्रवार सुबह से जेएसएमडीसी अशोक कुमार और इजहार अंसारी के ठिकाने से संबंधित 14 ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।
पूजा सिंघल के करीबी माने जाने वाले जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजक्ट डायेक्टर अशोक कुमार और इजहार अंसारी के रांची के हरमू स्थित ब्लू सिप्रा अपार्टमेंट, रामगढ़ और हजारीबाग में मनी लॉड्रिग को लेकर छापेमारी की जा रही है. .
ईडी ने इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित ठिकाने से तीन करोड़ बरामद किया है. अशोक कुमार सिंह पूजा सिंघल का नजदीकी भी माना जाता है. कोल तस्करी से जुड़े कई कंपनियों के पते पर यह छापेमारी की जा रही है.
झारखंड में ईडी की छापेमारी थमने का नाम नहीं ले रही है. ईडी लगातार झारखंड के नेता ,मंत्रियों, अधिकारियों के साथ-साथ कारोबारियों को भी अपने घेरे में ले रही है. बता दें कि झारखंड में आज भी ईडी की गाज दो कारोबारियों पर गिरी है. ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापा मारा है. हजारीबाग के कोयला कारोबारी के घर से ईडी ने करोड़ो रुपए कैश में बरामद किए हैं. रांची के अशोक कुमार के ठिकाने पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है.
रामगढ़ उपचुनाव नतीजे
रामगढ़ उपचुनाव में NDA की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है
एक तरफ जहा महा गठबंधन के खेमे में मायूसी छाई है वही
आजसू और बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए है
ढोल नगाड़ों गुलाल के जश्न मनाते दिख रहे है
रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने विशाल अंतर से जीत हासिल की। एनडीए की ओर से आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी ने, कांग्रेस के बजरंग महतो को 40 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया। जीत से उत्साहित एनडीए इसे हेमंत सोरेन सरकार के ताबूत में आखिरी कील बता रही है। बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश और सुदेश महतो सरीखे नेताओं ने कहा कि रामगढ़ का चुनाव परिणाम, हेमंत सोरेन सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जनता का जवाब है। सुदेश महतो ने कहा कि यह चुनाव परिणाम 2024 के आम चुनाव का प्रतिबिंब है।
Comments
Post a Comment