Skip to main content

ED की छापेमारी में 3 करोड़ जब्त , हजारीबाग के ठिकानों पर छापे

ED की छापेमारी 3 करोड़ जब्त,

रांची : शुक्रवार सुबह से जेएसएमडीसी अशोक कुमार और इजहार अंसारी के ठिकाने से संबंधित 14 ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। 
पूजा सिंघल के करीबी माने जाने वाले जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजक्ट डायेक्टर अशोक कुमार और इजहार अंसारी के रांची के हरमू स्थित ब्लू सिप्रा अपार्टमेंट, रामगढ़ और हजारीबाग में मनी लॉड्रिग को लेकर छापेमारी की जा रही है. . 

ईडी ने इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित ठिकाने से तीन करोड़ बरामद किया है. अशोक कुमार सिंह पूजा सिंघल का नजदीकी भी माना जाता है. कोल तस्करी से जुड़े कई कंपनियों के पते पर यह छापेमारी की जा रही है.

झारखंड में ईडी की छापेमारी थमने का नाम नहीं ले रही है. ईडी लगातार झारखंड के नेता ,मंत्रियों, अधिकारियों के साथ-साथ कारोबारियों को भी अपने घेरे में ले रही है. बता दें कि झारखंड में आज भी ईडी की गाज दो कारोबारियों पर गिरी है. ईडी ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापा मारा है. हजारीबाग के कोयला कारोबारी के घर से ईडी ने करोड़ो रुपए कैश में बरामद किए हैं. रांची के अशोक कुमार के ठिकाने पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है.

रामगढ़ उपचुनाव नतीजे 
रामगढ़ उपचुनाव में NDA की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है
एक तरफ जहा महा गठबंधन के खेमे में मायूसी छाई है वही
आजसू और बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए है 
ढोल नगाड़ों गुलाल के जश्न मनाते दिख रहे है 
रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने विशाल अंतर से जीत हासिल की। एनडीए की ओर से आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी ने, कांग्रेस के बजरंग महतो को 40 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया। जीत से उत्साहित एनडीए इसे हेमंत सोरेन सरकार के ताबूत में आखिरी कील बता रही है। बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश और सुदेश महतो सरीखे नेताओं ने कहा कि रामगढ़ का चुनाव परिणाम, हेमंत सोरेन सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जनता का जवाब है। सुदेश महतो ने कहा कि यह चुनाव परिणाम 2024 के आम चुनाव का प्रतिबिंब है।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...