शुक्रवार को झारखंड के बजट सत्र में घोषणा के बाद से बोकारो में मेडिकल कॉलेज खुलने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया।
यह मेडिकल कॉलेज 25 एकड़ भूमि में सेक्टर 12 फोर लेन पर बनेगा।
घोषणा के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। विधायक जी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने को लेकर सभी ‘किन्तु-परन्तु' समाप्त हो गए। पिछले कई विधानसभा सत्र में मजबूती से मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर आवाज़ उठाते रहे है। कई बार स्वास्थ मंत्री और अधिकारियो से मिलकर मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कि है ।
बीतें 23 दिसंबर 2022 को झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में बोकारो विधायक बिरंची नारायण के द्वारा बोकारो में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर आवाज़ बुलंद की थी।
जिसके जवाब में राज्य सरकार ने झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को इस परियोजना हेतु डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।
SAIL और BCCI के सहयोग से
उल्लेखनीय है कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज व 500 बेड अस्पताल बनाने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है।
साथ ही बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) द्वारा भवन निर्माण कराया जाएगा। बिरंची नारायण ने इसे बोकारो के लिए तोहफा बताया है। कोल इंडिया इस परियोजना के अनावर्ती व्यय यानी फिक्स्ड एक्सपेंडिचर हेतु सकारात्मक पहल करेगा ।
राज्य कैबिनेट हुई थी घोषणा- बताया जा रहा है कि पूर्व डीसी, बोकारो ने 2016-17 में बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने की राज्य कैबिनेट की घोषणा के बाद बीएसएल से 25 एकड़ जमीन की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा था। बीएसएल ने प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए उसे सेल बोर्ड को भेजा, जिसके अनुमोदन के बाद इस्पात मंत्रालय से अनुमति ली गई।
Comments
Post a Comment