Skip to main content

बोकारो में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बजट सत्र में हुआ ऐलान

शुक्रवार को झारखंड के बजट सत्र में  घोषणा के बाद से बोकारो में मेडिकल कॉलेज खुलने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया। 
यह मेडिकल कॉलेज 25 एकड़ भूमि में सेक्टर 12 फोर लेन पर बनेगा।

घोषणा के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। विधायक जी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने को लेकर सभी ‘किन्तु-परन्तु' समाप्त हो गए। पिछले कई विधानसभा सत्र में  मजबूती से मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर आवाज़ उठाते रहे है। कई बार स्वास्थ मंत्री और अधिकारियो से मिलकर मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कि है ।

बीतें 23 दिसंबर 2022 को झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में बोकारो विधायक बिरंची नारायण के द्वारा बोकारो में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर आवाज़ बुलंद की थी। 
जिसके जवाब में राज्य सरकार ने झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को इस परियोजना हेतु डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।
SAIL और BCCI के सहयोग से

उल्लेखनीय है कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज व 500 बेड अस्पताल बनाने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। 
साथ ही बीसीसीएल (Bharat Coking Coal Limited) द्वारा भवन निर्माण कराया जाएगा। बिरंची नारायण ने इसे बोकारो के लिए तोहफा बताया है। कोल इंडिया इस परियोजना के अनावर्ती व्यय यानी फिक्स्ड एक्सपेंडिचर हेतु सकारात्मक पहल करेगा ।

राज्य कैबिनेट हुई थी घोषणा- बताया जा रहा है कि पूर्व डीसी, बोकारो ने 2016-17 में बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने की राज्य कैबिनेट की घोषणा के बाद बीएसएल से 25 एकड़ जमीन की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजा था। बीएसएल ने प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए उसे सेल बोर्ड को भेजा, जिसके अनुमोदन के बाद इस्पात मंत्रालय से अनुमति ली गई।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...