Skip to main content

झारखंड की बेटी खेलगी महिला ipl, गुजरात ने तीन गुने दाम में खरीदा

WPL Auction 2023 : झारखंड की बेटी अश्विनी कुमारी पर महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सोमवार को जमकर धन की बारिश हुई. गुजरात जायंट्स की टीम ने जमशेदपुर की इस युवा ऑलराउंडर के लिए 35 लाख रुपये की बोली लगायी।

उसका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। गोविंदपुर फाटक के पास अश्विनी का परिवार रहता है. पिता दिनेश कुमार सिंह की मोबिल की दुकान है, जिससे परिवार चलता है.

12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही अश्विनी

अश्विनी कुमारी के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि ’12 साल की उम्र से अश्विनी क्रिकेट खेल रही है.’ विवेक विद्यालय, गोविंदपुर से 10वीं करने के बाद उसने विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को से प्लस टू किया है. वर्तमान में, अश्विनी हैदराबाद में इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की ओर से खेल रही हैं.

इसी सीजन बीसीसीआई के इंटर स्टेट टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उसने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही।

WPL Auction 2023 : के बाद फोन पर अश्विनी ने बताया कि मेहनत का फल मिला है, 2013 में जब उसने पहली बार महिला क्रिकेटरों को खेलते देखा, तो उसे भी क्रिकेट खेलने की इच्छा हुई। फिर उसने शहर के कैंप में दाखिला लिया और क्रिकेट सीखने लगी। स्कूली के दिनों में एथलेटिक्स में रुचि रखने वाली अश्विनी ने बताया कि वह गेंदबाजी अच्छी करती थी।

लेकिन बैटिंग का गुर उसकी दोस्त ऋतु ने सिखाया. ऋतु ने ही उसे लंबा-लंबा छक्का मारना सिखाया। इसी कारण से वह वीमेन प्रीमियर लीग में पहुंचने में कामयाब रही। अश्विनी अपनी माता रीना, बहन खुशी और भाई अभिषेक के साथ बेंगलुरु में रहकर अभ्यास करती हैं। 25 वर्षीया अश्विनी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...