Skip to main content

Bokaro रोजगार मेला 2023, सीधी भर्ती, सैलरी 8 हजार से 18 हजार तक

बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में 17 फरवरी को झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय रोजगार मेले में 8वीं से ग्रेजुएट और आईटीआई और डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 18 प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.
आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. जैसे लाइन मशीन ऑपरेटर, हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर अनस्किल्ड, हेल्पर, एक्सक्यूटिव और प्रोडक्शन ट्रेनिंग, सुपरवाइजर, पाइप फिटर इत्यादि पद उपलब्ध है. इसके लिए 8‌ हजार से लेकर 18 हजार तक की सैलरी निर्धारित की गई है

सुबह 10 बजे पहुंचे मेले

बोकारो जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता ने न्यूज18 लोकल को बताया कि 17 फरवरी सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले की शुरुआत होगी. जिसमें 18 से 35 वर्ष के युवक-युवती भाग ले सकते हैं. रोजगार मेले में रोजगार के साथ नौजवानों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर इंटरव्यू के माध्यम से नौजवानों का चुनाव किया जाएगा.

इन दस्तावेज के साथ आएं उम्मीदवार

उम्मीदवार रोजगार मेले में अपने साथ आधार कार्ड, तमाम शैक्षणिक डिग्री, मार्कशीट, बायोडाटा , अपनी एक्सपीरियंस और ट्रेनिंग से जुड़ी कागजात व और 10 फोटो जरूर लाएं.

इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार

जिला स्तरीय रोजगार मेले में आमधन प्राइवेट लिमिटेड, 2coms प्राइवेट लिमिटेड, अरविंद मिल्स लिमिटेड, बार्बी क्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, क्रिएटिव इंजिनियर्स, ड्यूसकी स्टालियन, क्रिएटिव फ्यूचर्स कैपस्टोन सर्विस लिमिटेड माइक्रोन सर्विसेस, एनवी एसोसिएट्स, पेटीएम, पर्ल ग्लोबल, क्वेस कॉर्प, सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, टीम एचआर गैस प्राइवेट लिमिटेड, टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सर्विसेज वीडएंडअर क्यूटर्स, विजन इंडिया सर्विसेज, और न्यू एरा इंडस्ट्रियल सर्विसेज कंपनी पहुंच रही है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...