बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में 17 फरवरी को झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय रोजगार मेले में 8वीं से ग्रेजुएट और आईटीआई और डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 18 प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.
आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. जैसे लाइन मशीन ऑपरेटर, हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी गार्ड, हेल्पर अनस्किल्ड, हेल्पर, एक्सक्यूटिव और प्रोडक्शन ट्रेनिंग, सुपरवाइजर, पाइप फिटर इत्यादि पद उपलब्ध है. इसके लिए 8 हजार से लेकर 18 हजार तक की सैलरी निर्धारित की गई है
सुबह 10 बजे पहुंचे मेले
बोकारो जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता ने न्यूज18 लोकल को बताया कि 17 फरवरी सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले की शुरुआत होगी. जिसमें 18 से 35 वर्ष के युवक-युवती भाग ले सकते हैं. रोजगार मेले में रोजगार के साथ नौजवानों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार की संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर इंटरव्यू के माध्यम से नौजवानों का चुनाव किया जाएगा.
इन दस्तावेज के साथ आएं उम्मीदवार
उम्मीदवार रोजगार मेले में अपने साथ आधार कार्ड, तमाम शैक्षणिक डिग्री, मार्कशीट, बायोडाटा , अपनी एक्सपीरियंस और ट्रेनिंग से जुड़ी कागजात व और 10 फोटो जरूर लाएं.
इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार
जिला स्तरीय रोजगार मेले में आमधन प्राइवेट लिमिटेड, 2coms प्राइवेट लिमिटेड, अरविंद मिल्स लिमिटेड, बार्बी क्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, क्रिएटिव इंजिनियर्स, ड्यूसकी स्टालियन, क्रिएटिव फ्यूचर्स कैपस्टोन सर्विस लिमिटेड माइक्रोन सर्विसेस, एनवी एसोसिएट्स, पेटीएम, पर्ल ग्लोबल, क्वेस कॉर्प, सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, टीम एचआर गैस प्राइवेट लिमिटेड, टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सर्विसेज वीडएंडअर क्यूटर्स, विजन इंडिया सर्विसेज, और न्यू एरा इंडस्ट्रियल सर्विसेज कंपनी पहुंच रही है
Very nice 👍
ReplyDeleteYes my job Apply
ReplyDeleteAnand Kumar Verma
ReplyDeleteAnand Kumar
ReplyDelete