धनबाद में होमगार्ड बहाली के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी rportalhg.egovdhn.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन ऑफलाइन या पोस्ट द्वारा नहीं लिया जाएगा। आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 है।
इसी लिंक पर आवेदन शुल्क एक सौ रुपए जमा किया जा सकता है।
धनबाद होमगार्ड में 1478 जवानों की नई बहाली निकाली गई है। नव नामांकन के लिए झारखंड गृहरक्षा वाहिनी ने विज्ञापन जारी किया है। इस बार जिले के 10 प्रखंड, नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्र के लिए क्षेत्रवार बहाली निकाली गई है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां 638, वहीं शहरी क्षेत्र में 840 अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। नई बहाली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।एनआईसी धनबाद में होमगार्ड की रिक्तियों के लिए आवेदन का लिंक डाला गया है।
पिछली बार धनबाद होम गार्ड बहाली को धांधली होने के कारण रद्द कर दिया गया था जिसके बाद
पुनः इस साल नई बहालिया लि जा रही है
Hira lal das 8340610783
ReplyDelete