Skip to main content

धनबाद होम गार्ड आज से करे ऑनलाइन आवेदन, ऑफलाइन आवेदन नही लिया जायेगा



धनबाद में होमगार्ड बहाली के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी rportalhg.egovdhn.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन ऑफलाइन या पोस्ट द्वारा नहीं लिया जाएगा। आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 है। 
इसी लिंक पर आवेदन शुल्क एक सौ रुपए जमा किया जा सकता है।
 धनबाद होमगार्ड में 1478 जवानों की नई बहाली निकाली गई है। नव नामांकन के लिए झारखंड गृहरक्षा वाहिनी ने विज्ञापन जारी किया है। इस बार जिले के 10 प्रखंड, नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्र के लिए क्षेत्रवार बहाली निकाली गई है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां 638, वहीं शहरी क्षेत्र में 840 अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। नई बहाली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।एनआईसी धनबाद में होमगार्ड की रिक्तियों के लिए आवेदन का लिंक डाला गया है। 
पिछली बार धनबाद होम गार्ड बहाली को धांधली होने के कारण रद्द कर दिया गया था जिसके बाद 
पुनः इस साल नई बहालिया लि जा रही है 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...