झारखंड के बोकारो जिले में सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.
प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि बोकारो जिले के लोहांचल में स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ मुर्गियों में बर्ड फ्लू (H5N1) के मामले सामने आए हैं. बयान में ये भी बताया गया है कि बर्ड फ्लू की वजह से कुछ कड़कनाथ चिकन की मौत भी हो गई हैं.
बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को अफेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया है. इन इलाकों में चिकन और बत्तखों की बिक्री पर भी बैन लगा दिया गया है..
झारखंड के बोकारो जिले में सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैल गया है. ये अभी कड़कनाथ मुर्गियों में फैला है.
कड़कनाथ का मांस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें आयरन और प्रोटीन बहुत ज्यादा होता है. इसकी खास बात ये होती है कि ये पूरा काला होता है, इसका मांस और खून भी काला होता है.
- प्रशासन ने बताया है कि बर्ड फ्लू की वजह से कई कड़कनाथ मुर्गियों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि मामले सामने आने के बाद राज्य को अलर्ट पर रखा गया है.
- बोकारो के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप चौधरी ने बताया कि एक मेडिकल टीम बनाई गई है, जो बोकारो की सीमा से सटे जिलों की निगरानी करेगी. साथ ही मुर्गियों और बत्तखों के सैम्पल भी लिए जा रहे हैं.
- इसके अलावा इन्फेक्टेड जोन के आसपास रह रहे लोगों के सैम्पल भी लेने को कहा गया है. जिला अस्पताल में एक अलग से वार्ड बनाया गया है, ताकि अगर कोई व्यक्ति बर्ड फ्लू से संक्रमित होता है तो उसका इलाज किया जा सके.
क्या इंसानों में भी फैल सकता है ये वायरस?
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू A टाइप का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है. जब कोई इंसान किसी संक्रमित पक्षी से सीधे तौर पर संपर्क में आता है तो उसके भी बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.
चिकन-अंडे खाने से भी फैल सकता है?
- किसी भी जगह पर बर्ड फ्लू फैलता है, तो उसके आसपास के इलाकों में मांस और अंडों की बिक्री पर रोक लगा दी जाती है. बोकारो में भी ऐसा ही हुआ है. वहां चिकन और अंडों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
- विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसे समय में चिकन और अंडे खाने से बचना चाहिए. विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन, दोनों ने साफ किया है कि अगर मांस या अंडों को ठीक तरह से साफ करके या उबालकर पकाया जाए तो उन्हें खाना सुरक्षित होता है.
- हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि इस बात के कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है कि अगर साफ करके या ठीक तरह से पका हुआ चिकन खाने से बर्ड फ्लू फैल सकता है या नहीं.
Source। Ajtak
Prakash Das
ReplyDeleteManisha Devi
ReplyDeleteMarriage
ReplyDeleteMarriage
ReplyDelete