Skip to main content

पंचायत स्तर पर होगी शिक्षक नियुक्ति बिहार की नियमावली अपनाने की तैयारी

 बिहार की नियमावली अपनाने की तैयारी पंचायत स्तर पर होगी शिक्षक नियुक्ति


राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर विभागीय स्तर पर जल्द निर्णय लिया जायेगा. इसके लिए बिहार, पश्चिम बंगाल व दिल्ली की शिक्षक नियुक्ति नियमावली की जानकारी जुटायी गयी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महती ने इन राज्यों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी मांगी थी. 


उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में विचार-विमर्श किया है. संकेत है कि झारखंड सरकार


बिहार की नियमावली को ही यहां भी नियुक्ति का आधार बनायेगी. 


इस माह के अंत तक इस संबंध में निर्णय ले लिया जायेगा. इसके बाद झारखंड में भी बिहार के आधार पर पंचायत स्तर पर 50 हजार पदों पर शिक्षकों की


नियुक्ति का रास्ता साफ हो जायेगा. इसके लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जायेगा.


 शिक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड के युवाओं के हित की ध्यान में रख कर ही नियुक्ति होगी.


बिहार की नियमावली लागू होने पर मुखिया और प्रमुख की होगी अहम भूमिका बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2020 में बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा शर्त नियमावली बनायी गयी है. 


पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग प्रखंड स्तरीय शिक्षक की नियुक्ति के लिए तैयार मेरिट लिस्ट का अनुमोदन तथा चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए प्रखंड नियोजन समिति का गठन किया गया है. पंचायत समिति के अध्यक्ष (प्रखंड प्रमुख ) इसके हेड होते हैं. 


प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायत समिति के शिक्षा समिति द्वारा चयनित एक सदस्य समिति के सदस्य होते हैं. 


पंचायत संवर्ग के प्रारंभिक शिक्षकों के लिए ग्राम पंचायत की मुखिया की अध्यक्षता में नियोजन समिति का गठन किया गया है.


 नियोजन समिति के सदस्य सचिव द्वारा मेरिट लिस्ट को बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाता है. समिति के अनुमोदन के बाद ही लिस्ट को सार्वजनिक किया जाता है.


साथ ही शिक्षा मंत्री जी ने कहा

बिहार में बिहारी, तो झारखंड में भी झारखंडी ही बनेंगे शिक्षक


शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है बिहार में केवल बिहार के लोग ही शिक्षक बन सकते हैं, तो झारखंड में सिर्फ झारखंड के निवासी ही शिक्षक बनें, 


इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. बिहार में आवेदन जमा करने के लिए बिहार का निवासी होना अनिवार्य है,


Comments

Popular posts from this blog

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना , 15 लाख तक का एजुकेशन लोन

झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए Jharkhand Guruji Credit Card Yojana का शुभारंभ किया गया है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 26 करोड़ 13 लाख रुपये का बजट शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।  जिसके अंतर्गत झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 को लांच किया इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रों को लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और वह बीच में ही पढाई छोड़ देते है, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता मिल सके। इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अन्य सुधार भी किए जाएंगे। अब राज्य के सभी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा विशेषताएं इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022...