साईकिल में पूरा भारत भ्रमण । मांग 1932 का खतियान
मंजिल मिल ही जायेगी
भटकते भटकते ही सही
गुमराह तो वे है जो घर से निकलते नही
खटियानी लड़ाई में झारखण्ड के युवाओं ने जी जान लगा दी है जहा हर तरफ सभाएं आयोजन कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है वही ।राजगंज साधोडीह के रहने वाले विकाश कुमार महतो ने
एक कदम आगे बढ़ कर पूरे भारत में 1932 खतियान की मांग को पहुंचाया
136 दिन में 11,654 km की साईकिल यात्रा में उन्होंने कई बाधाओं को पार किया
कही मौसम खराब तो कभी तबियत बिगड़ना
पर विकाश महतो कही नहीं रुके और अपने लक्ष्य पर बढ़ते रहे ।
अभी फिलहाल विकाश ओडिशा तक पहुंच गए है
ओर बहुत ही जल्दी वह अपने आंगन झारखण्ड में कदम रखने वाले है
पूरा झारखण्ड इनके इंतजार में बैठा है
ओर लोग बेशब्री से इंतजार कर रहे है । इनका जोरदार स्वागत किया जाएगा
Comments
Post a Comment