झारखंडियों को हेमन्त सरकार ने दिया बड़ा तोहफा 1932_खतियान और 27_प्रतिशत ओबीसी आरक्षण दोनों कैबिनेट में पास!
ऐतिहासिक निर्णय! मंत्रिपरिषद की बैठक में हेमंत सरकार ने 1932 खातियान को लागू करने पर सहमति दी। हेमंत सोरेन ने हम झारखंडियों को पहचान दिलाई। इस ऐतिहासिक पल पर हर झारखंड वासी भावुक है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना वादा निभाने के एक और कदम आगे बढा दिया है जी है हम बात कर रहे है हेमंत सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादा जिसके तहत उनकी सरकार द्वारा 1932 का खतियान लागू कराने की बात थी आज केबिनेट में मंत्रिमंडल की बैठक में 1932 खतियान लागू कराने की सहमति दे दी आपको बताते चले की 1932 खतियान के साथ 27% obc आरक्षण पर भी सहमति बन गई है